आयुर्वेदिक दवाईओं के लाइसेंस की आड़ में बनाई जा रही है अलोपेथिक दवाईआं लोगों की सेहत से किया जा रहा है खिलवाड़

जालंधर (NIN NEWS): जालंधर के पंजाबी बाग में (J) नाम के सक्श द्वारा पंजाब सरकार वह केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए फार्मेसी एक्ट की शरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सूत्रों की माने तो “Gallbury Formulation” नामक आयुर्वेदिक दवाईओं की फैक्ट्री में बिना किसी डर वह खौफ से अलोपेथिक दवाईओं को बनाने का काम जोरो शोरो से चलायाजा रहा है। आस पास रहने वाले मोहल्ला निवासी भी इस फैक्ट्री के बनने से खासे परेशान है क्यों की फैक्ट्री में बनाई जाने वाली वेस्टीज को शरेआम मोहल्ले में ही आग लगा कर जलाया जाता है जिसे की मोहल्ले में और आस पास के एरिया में घातक प्रदूषण फैलता है जिससे हर समय जैविक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। जैसा की हम सब जानते है की पूरे विश्व ने कोरोना जैसी जैविक बीमारी से पूरी तरह निजात नहीं पाई है। ऐसे में महानगर के पंजाबी बाग में चलाई जा रही दवाईओं की फैक्ट्री के मालिक द्वारा जो वेस्टीज खुले में जलाया जाता है वह भी कही हमें कोरोना से भी बड़ी जैविक बीमारी की ओर न ढकेल दे।

इतना ही नहीं अगर बात की जाये जिस ईमारत में यह उक्त फैक्ट्री चलाई जा रही है उसका नक्शा भी पास नहीं है, इसके साथ साथ उक्त फैक्ट्री के मालिकों द्वारा न तो प्रदूषण विभाग से कोई NOC प्राप्त की हुई है। ना ही उक्त फैक्ट्री के पास फायर सेफ्टी के सर्टिफिकेट है इतनी खामियों के बाद भी यह फैक्ट्री चल रही है। जो की सीधे सीधे पंजाब सरकार के कई विभागों की पोल खोलती है, उक्त फैक्ट्री की शिकायत CM पंजाब के पास पहुंच चुकी है, अब देखना यह होगा की समय रहते पंजाब सरकार इस उक्त फैक्ट्री पर शिकंजा कस्ती है या फिर उक्त फैक्ट्री के मालिकों द्वारा पंजाब के लोगों को सौगात में कही ना कही कोई नई जैविक बीमारी देने की तयारी की जा रही है?

