पंजाब के लोग सुरक्षित नही,गैंगस्टरों के हौंसले बुलंद विधायक को भी मिली है धमकी:दीपक शर्मा

जालंधर(NIN NEWS): शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के पूर्व जिला प्रभारी और सीनियर नेता दीपक शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि पंजाब का माहौल दिन पर दिन खराब होता जा रहा है।गैंगस्टरों के हौंसले बुलंद हो चुके है और खुलेआम खालिस्तान के झंडे घरों के ऊपर लग रहे है और पुलिस के सामने ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लग रहे है पर पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नही कर रही पंजाब की खुफीया विभाग के मुख्य कार्यलय चंडीगढ़ मोहाली को भी आंतकवादीयो ने अपना निशाना बना लिया था।

कुछ दिन पहले अमृतसर में बम लगाकर एक पुलिस अफसर को मारने की भी कोशिश की गई उसके अलावा पंजाब उप प्रमुख हरविंदर सोनी जी पर किए गए जानलेवा में पकड़ा गया खन्ना का आंतकवादी जो जेल से फरार हो गया था आज तक उसका पता लगाने में नाकाम रहे खुफीया विभाग पंजाब में पूरी तरह से फेल होती नजऱ आ रही है क्योंकि पंजाब में नशा तस्करी का गोरखधंधा खुलेआम अभी भी चल रहा है और बेकसूर नोजवान तस्करो के मक्कड़ जाल में फसकर अपनी जवानी बर्बाद कर रहे है क्या इसकी जानकारी खुफीया विभाग को नही है हर रोज़ सोशल मीडिया पर किसी न किसी नोजवान की नशे के कारण मौत होने की वीडियो भी वाइरल होती है उसके बाबजूद भी प्रशासन नशे पर नकेल कसने में फ्लॉप हो रहा है।शर्मा ने कहा कि शिव सेना ने हमेशा ही ड्रग्स माफिया और आंतकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है और करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट के विधायक को भी गैंगस्टर द्वारा फोन पर मारने की धमकी की खबरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पंजाब में अब कोई भी सुरक्षित नही।
