
जालंधर(NIN NEWS): कल शिवसेना तांगड़ी ने जालंधर के मॉडल टाउन स्थित DIAMOND THAI SPA सेंटर के बाहर धरना दिया था | जिसके बाद DIAMOND SPA CENTE पर ताला जड़ गया है |
वही शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर ने कहा की प्रशासन द्वारा कल SPA CENTER में काम करने वाले लडके को उठाया और छोर्ड दिया और खानापूर्ति करदी | लेकिन अगर प्रशासन ने SPA CENTER के मालिक पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में शिवसेना तांगड़ी पंजाब स्तर पर करेगी संघर्ष।

वही शिवसेना तांगड़ी के जिला प्रधान मुनीश बाहरी ने कहा की ऐसे लोग SPA CENTER की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाते है और युवा पीढ़ी को खराब कर रहे है जो शिवसेना तांगड़ी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।