राष्ट्रीय
Coronavirus News Live Updates pm narendra modi in varanasi mohfw data 21 may 2021


पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के डॉक्टरों, फार्मा स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन वकर्स से बातचीत करेंगे. यहां पढ़ें Coronavirus से जुड़े News के Live Updates
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के डॉक्टरों, फार्मा स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन वकर्स से बातचीत करेंगे. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है. मोदी से बातचीत में वाराणसी के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल होंगे. इन अस्पतालों में पंडित राजन मिश्रा हॉस्पिटल भी शामिल है. इस अस्पताल को हाल में डीआरडीओ और सेना के संयुक्त प्रयास के जरिए बनाया गया है. इसके अलावा मोदी शहर के अन्य नॉन कोविड अस्पतालों के बारे में भी जानेंगे. वहीं शुक्रवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई. वहीं, संक्रमण से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
यहां पढ़ें Coronavirus से जुड़े News के Live Updates