अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराजनीतिराष्ट्रीय
थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने भगोड़े व्यक्ति को किया गिरफ्तार ।

जालंधर ( रवि कुमार )जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के दिए गए दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों,चोरों और भगोड़े व्यक्तियों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत थाना भार्गव कैंप के प्रभावी बलजिंदर सिंह की निगरानी में ए एस आई बलविंदर सिंह ने मुकदमा न:- 163 तिथि 20-10-2018 अधीन 61-1-14 EX Act 420,482 IPC मामले के तहत अधीन 299 cr.pc अदालत की तरफ से भगोड़ा करार दिए गए दोशी विनय कुमार उर्फ दोला पुत्र विजय कुमार वासी मकान न:193 ग्रीन एविन्यू काला सिंघा रोड़ को गिरफ्तार कर सफ़लता हासिल की ।
