राष्ट्रीय

IPS सुधीर कुमार सक्सेना को मिला CISF डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार

सुधार कुमार सक्सेना मध्य प्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) और 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं.

सुधार कुमार सक्सेना मध्य प्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) और 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं.

सुधार कुमार सक्सेना मध्य प्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) और 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं. सूत्रों के मुताबिक, इनकी वरिष्ठता को देखते हुए जल्द ही एक नई जिम्मेदारी प्रदान की जा सकती है. मध्य प्रदेश में IG इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर चुके हैं.

दिल्ली. आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना को सीआईएसएफ ( CISF) के महानिदेशक ( DG)पद  का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सीआईएसएफ के डीजी रहे सुबोध कुमार जायसवाल का चयन मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI)के डायरेक्टर के लिए किया गया है. उसके बाद ये पद फिलहाल रिक्त न रहें, इसलिए सीआईएसएफ मुख्यालय में ही कार्यरत विशेष महानिदेशक (Special Director General) सुधीर कुमार सक्सेना को महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार ( Additional Charge) दिया गया. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जब तक DG पद की नियुक्ति /चयन न हो जाए, तब तक के लिए उनको ये अतिरिक्त प्रभार का जिम्मा दिया गया है. CBI और गृह मंत्रालय में भी कार्य कर चुके हैं IPS सुधीर सक्सेना सुधार कुमार सक्सेना मध्य प्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) और 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं. सूत्रों के मुताबिक, इनकी वरिष्ठता को देखते हुए जल्द ही एक नई जिम्मेदारी प्रदान की जा सकती है. मध्य प्रदेश में IG इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में इन्होंने करीब सालों के दौरान रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर में एसपी पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. उसके बाद साल इनका तबादला भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में किया गया, जहां उन्हें डीआईजी बनाया गया. इसके बाद सेंट्रल प्रतिनियुक्ति के दौरान साल 2002 के दौरान सीबीआई में नियुक्ति हो गई.इन्होंने  सीआईएसएफ में  22 जून 2018 को अतिरिक्त निदेशक के तौर पर जॉइन किया था, उसके बाद 24 दिसंबर 2020  में ये CISF में ही स्पेशल निदेशक बने.

मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना सीआईएसएफ में पिछले कुछ सालों से कार्यरत हैं. हालांकि, यहां से पहले वो केंद्रीय गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा विभाग  में कार्यरत थे. उससे पहले वो केंद्रीय जांच एजेंसी CBI में भी कार्य कर चुके हैं. जहां उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण तफ़्तीश की काफी तारीफ भी हुई थी. सीबीआई मुखलाय में जॉइंट डाइरेक्टर (पॉलिसी) पद पर ये कार्यरत रहे.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark