पत्रकार भाईचारे ने मिल कर श्री राधे श्याम मंदिर मामले में जालन्धर पुलिस कॉमिशनर को दिया मांग पत्र।

जालन्धर(NIN NEWS): श्री राधे श्याम मंदिर कोट मोहल्ला बस्ती शेख में हुए कुछ दिन पहले झगड़े को लेकर माहौल काफी गरमाया हुआ है जिसमें रिटायर्ड एडवोकेट सुभाष शर्मा जो की मंदिर के पूर्व प्रधान थे जिनकी तरफ से हमारे ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के वाइस चेयरमैन तथा सुबह सवेरा के क्राइम रिपोर्टर सुमित सरीन जी के नाम की नाजायज कंप्लेंट दी गई है और ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान श्री संजीव गुप्ता जी की तरफ से कहा गया की अगर सुबह सवेरा टाइम्स के क्राइम रिपोर्टर सुमित सरीन जी को न्याय नहीं दिलाया गया तो समूह पत्रकार भाइयों को तरफ से धरना प्रदर्शन होगा जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।

इस मौके पर राजीव धामी (चेयरमैन पंजाब मीडिया एसोसिएशन), विशाल शर्म(डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्टरी, पंजाब मीडिया एसोसिएशन) रोहित अरोड़ा(जिला प्रधान, पंजाब मीडिया एसोसिएशन),गुरमीत सिंह बाबा(जिला जनरल सेक्टरी,पंजाब मीडिया एसोसिएशन)विशाल मट्टू(जिला चेयरमैन एस.सी विंग,पंजाब मीडिया एसोसिएशन) , विनोद(मेंबर,पंजाब मीडिया एसोसिएशन), पत्रकार गोरी, आदि मोजूद रहे।