
NIN NEWS: जालंधर शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर खोलेगी सपा सेंटर के खिलाफ मोर्चा ! शिवसेना बाल ठाकरे जालंधर की एक मीटिंग आज दीपक शर्मा की अगुवाई में गोपाल नगर में हुई जिसमें पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा युवा मोर्चा जिला प्रधान जितेंद्र सहदेव जिला प्रभारी राजू ठाकुर सुरेश रावत और अन्य साथी पहुंचे जालंधर में सपा सेंटर की आड़ में जो गोरखधंधा पूरी चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है जिसमें प्रशासन के कई अधिकारी और नेताओं की पूरी मिलीभगत है उन सपा सैंटरो के खिलाफ मंगलवार को सीपी साहब को एक मांग पत्र दे देने जा रहे हैं अगर यह सपा सेंटर का गोरखधंधा जल्दी बंद ना हुआ तो शिवसेना बाल ठाकरे टीम उन सपा सेंटर के बाहर धरना देगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
