तिरंगे की शान मे शिवसेना तांगड़ी ख़डी मैदान मे।

जालंधर(NIN NEWS): आज अखिल भारतीय शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रमुख विनय कपूर और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी की अध्यक्षता मे सेंकड़ो शिवसैनिको ने गुड़ मंडी मे विदेश मे बैठे आतंकवादी गुरपन्वंत सिंह पंन्नू का पुतला और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।वही पर पंजाब प्रमुख विनय कपूर और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने बताया की गुरपन्वंत सिंह पन्नू खुद तो विदेश मे बैठा है लेकिन आये दिन वहा से माहोल खराब करने वाली वीडियो डाल कर पंजाब का माहोल खराब करना चाहता है और आये दिन यह युवाओं को लालच देकर गुमराह कर्ता है।

अभी कुछ दिन पहले पन्नू ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उसने हमारे देश के तिरंगे को अपशब्द कहे है और हमारे किसान भाइयो को गुमराह किया की 15 अगस्त को भी 26 जनवरी की तरह दिल्ली का माहौल खराब किया जाये।जो शिवसेना तांगड़ी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मुनीश बाहरी ने बताया की पन्नू के खिलाफ एक लिखित शिकायत 1 अगस्त को थाना 4 के प्रभारी राजेश कुमार को दी थी लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि हिमाचल व हरियणा पुलिस ने पन्नू के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है लेकिन पंजाब पुलिस शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही।

वही शिवसेना नेताओं ने कहा की अगर शिकायत पर कार्यवाही नहीं हुई तो बहुत जल्द थाने का घेराव किया जाएगा इस मोके वहा जिला चेयरमैन मुकेश भगत, उपप्रधान योगिन्दर कपूर बिल्ला, जिला वाईस चेयरमैन पुष्पदर, देवराज गौरी, खरेती लाल, सोनू, मिनाल बाहरी, सनी कल्याण, इशू, जोनेस, दविंदर, नरेश कश्यप, दीपक शर्मा और बाकि शिवसैनिक मजूद थे