खुद की आपराधिक गतिविधियों छिपाने के लिए पत्रकार व पत्रकारिक्ता को कर रहा बदनाम M2 रेस्टॉरेंट का मालिक।
हम आपको बताते है दरअसल इस M2 रेस्टोरेंट में युवाओं को हुक्का पिलाया जाता है वो भी सरेआम।
इतना ही नही इस M2 रेस्टोरेंट पर संबंधित थाने की पुलिस द्वारा कई बार रेड की जा चुकी है कई बार इस हुक्का बार पर मामले भी दर्ज किए जा चुके है, परंतु फिर भी उक्त हुक्का बार बिना किसी कानून के डर से चलाया जा रहा है क्या इस M2 के मालिकों को राज नेता शह है? उक्त हुक्का बार पर कई बार कार्यवाही करने के बाद भी अवैध हुक्का बार चल रहा है। उक्त हुक्का बार का मालिक कई नोजवानो की ज़िन्दगीओ के साथ सरेआम खिलवाड़ कर रहा है। जब इसकी पोल जालन्धर के निजी वेब चैनल द्वारा खोलनी शुरू की गई, अपने ऊपर कोई होने के डर से उक्त M2 के मालिक द्वारा साजिश के तहत पहले खबर चलाने वाले निजी वेब पोर्टल के दफ्तर में जा कर खबर न लगने की गुहार लगाने लगा पर जब उक्त निजी वेब पोर्टल के मालिक द्वारा खबरे बंद न करने को कह दिया गया तो प्रशाशनिक कार्यवाही के डर से M2 के मालिक द्वारा ऑडियो काल का दूसरे मोबाइल से वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि M2 रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा पत्रकार व पत्रकारिक्ता को बदनाम करने की मंशा से ऑडियो कॉल का वीडियो बना कर वायरल किया गया है।
जब उक्त M2 रेस्टोरेंट के मालिक से पत्रकार ने फोन पर बात की तो उसने एक बड़ी अख़बार के पत्रकार नाम भी लिया जिसे ऑडियो में M2 का मालिक उसे अपना दोस्त बता रहा है।
सुने M2 के मालिक की पत्रकार से साथ हुई बात चीत की वायरल ऑडियो।