शिव सेना (र) के प्रमुख सुभाष गोरिया ने राज कुमार राजू का लडुओ से मुँह मीठा करवा दी बधाई
जालंधर(NIN NEWS):विधानसभा चुनाव 2022 नज़दीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने जमीनी स्तर से काम करने वाले कांग्रेस के सिपाहियो को कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी देकर 2022 का चुनाव बड़े स्तर पर जीतने की तैयारी शुरू कर दी है।कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में आज एस सी विंग के 29 चेयरमैन नियुक्त कर दिए और जालंधर से वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खासम खास राज कुमार राजू को भी जिला एस सी कमेटी का चेयरमैन जालंधर नियुक्त कर दिया गया और उनके बेटे मनी बरार को सोशल मीडिया पंजाब सेक्टरी बना डाला।बाप बेटे की नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों ने उनके घर मे जाकर उन्हें बधाई दी और लडू बांटे।राज कुमार राजू के एस सी विंग के चेयरमैन बनने की खबर मिलते ही शिव सेना (र) के प्रमुख सुभाष गोरिया उनके निवास स्थान पर उन्हें बधाई देने पहुंच गए और उनका मुँह मीठा करवा उनको बधाई दी।प्रदेश कांग्रेस कमेटी का धन्यवाद किया जिन्होंने टकसाली कांग्रेसी नेता राज कुमार राजू को बड़ी जिम्मेवारी देकर नबाजा है।