
जालंधर (NIN NEWS,विनोद) विधानसभा हल्का जालंधर कैंट में पड़ते गड़ा वार्ड नं 22 मे स्तिथ चिंतपूर्णी मन्दिर में भगवान मेघ ऋषि जी का जनमोत्स्व मनाया गया।इस अवसर पर सुदागर मल कोमल,शिव सेना राष्ट्रहित के प्रमुख सुभाष गोरिया, प्रो राज कुमार भगर,पार्षद प्रभ दयाल,प्रधान सतगुरु कबीर सेना विजय मिंटू,दर्शन लाल डोगरा,अमित भगत जिला प्रभारी सतगुरु कबीर सेना,मनोहर लाल भगत आदि भी मैजूद थे।
