बिजनेस

Pakistan bagging money but Over 160 billionaire lawmakers in violation of tax laws पाकिस्तान बना ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ का सबसे बड़ा उदाहरण, कंगाल देश के 160 सांसद नहीं देते टैक्स

पाकिस्तान बना 'अंधेर...- India TV Paisa
Photo:FILE

पाकिस्तान बना ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ का सबसे बड़ा उदाहरण, कंगाल देश के 160 सांसद नहीं देते टैक्स

Highlights

  • पाकिस्तान के 160 से अधिक सांसद टैक्स अदा नहीं करते हैं
  • सांसदों के पास 35 अरब रुपये (20 करोड़ डॉलर) से अधिक की संपत्ति
  • इनमें से 103 सांसदों ने आकलित करों का भुगतान नहीं किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अर्थव्यवस्था के मामले में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार लोगों द्वारा टैक्स न देने के चलते सरकारी खजाना खाली होने का रोना रो चुके हैं, लेकिन उनके यहां तो ‘चिराग तले ही अंधेरा है।’ एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के 160 से अधिक सांसद टैक्स अदा नहीं करते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 35 अरब रुपये (20 करोड़ डॉलर) से अधिक की संपत्ति रखने वाले 160 से अधिक सांसद या तो आयकर का भुगतान नहीं कर रहे हैं या संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) के पास अपना पंजीकरण ही नहीं कराया है। बृहस्पतिवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया। 

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, नेशनल असेंबली और प्रांतीय सरकार के सदस्यों सहित देश के 1,170 विधायी सदस्यों में से 161 कर कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं। इनमें से 103 सांसदों ने आकलित करों का भुगतान नहीं किया है और बाकी सांसदों ने अभी तक एफबीआर के साथ पंजीकरण नहीं कराया है। 

हालांकि इस खबर में पाकिस्तान के इन नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसमें यह जिक्र जरूरी है कि कम से कम 76 सांसद प्रमुख राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं और दो लोग केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री भी हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इनमें से चार सांसदों ने पिछले एक दशक में ब्रिटेन, यूएई और नॉर्वे में सामूहिक रूप से लाखों डॉलर की संपत्ति खरीदी है। 

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark