
जालंधर(NIN NEWS): आज जालंधर के समूह हिन्दू संगठनों इकट्ठे होकर जहां शिव सेना समाजवादी के पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी वा शिवसेना बाला ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के जिला प्रधान रोहित जोशी व श्री राम भक्त सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा व शिवसेना पंजाब के उप प्रमुख पंजाब दीपक कंबोज वा सर्वोपरिया मंदिर प्रबंधक कमेटी पंजाब महासचिव कुणाल अग्रवाल वा शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब महासचिव दिनेश कपूर शिव सेना समाजवादी उपप्रमुख पंजाब जस्सा अलीपुरिया व शिव सेना समाजवादी युवा जिला प्रधान सुनील अहीर ने पहरेदार अखबार की पंक्तियां को रोष प्रदर्शन करते हुए कमिश्नर ऑफिस जालंधर के बाहर फूंकी गई और हिन्दू नेताओ ने कहा कि माता रानी के पहले नवरात्रे पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल माता चिंतपूर्णी जी के दरबार में माथा टेकने के लिए गए थे।

जिस पर एक पहरेदार अखबार ने खबर मे बद्दी शब्दावली का प्रयोग करके हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है जिसका हिन्दू संगठन कड़े शब्दों में निंदा और विरोध करते है हिन्दू संगठनों ने कहा कि समाज में चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार ही अगर ऐसा लिखकर किसी भी समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करेंगे तो लोगों का पत्रकार व पत्रकारिता पर से विश्वास ही उठ जाएगा।

क्योंकि एक पत्रकार का मकसद होता है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करें और सभी का आदर करें और किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत ना करें। समूह हिन्दू संगठनों ने डीजीपी साहब व पुलिस कमिश्नर जालंधर से मांग की है कि पहरेदार अखबार के मालिक व पत्रकार पर 295A का पर्चा दर्ज किया जाए और समूह हिन्दू संगठनों ने डीसीपी जालंधर को लिखती रूप में शिकायत दी और डीसीपी जालंधर ने सभी हिंदू संगठनों को विश्वास दिलाया जल्द से जल्द पर्चा दर्ज किया जाएगा।

इस मौके शिवसेना बालासाहेब ठाकरे सिटी प्रधान प्रिंस बघा , शिवसेना समाजवादी युवा सिटी प्रधान सुनील कुमार, शिवसेना समाजवादी युवा सिटी वाइस प्रधान संतोष कुमार, शिवसेना समाजवादी युवा जिला वाइस प्रधान संजय सेन , शिवसेना बाल ठाकरे जिला वाइज प्रधान मोंटू , श्री राम भक्त सेना पंजाब प्रधान रवि पटेल , राहुल , संदीप , सोनू , रवि पाल , और भारी संख्या में हिन्दू मौजूद थे।