कट्टर हिन्दू नेता धर्मिंदर मिश्रा शिव सेना टकसाली के बने पंजाब प्रधान (प्रवासी विंग)
अमृतसर(NIN NEWS):आज शिवसेना टकसाली की मीटिंग अमृतसर में शिव सेना टकसाली ऑफिस में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी जी की देख रेख में पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी जी की अगुवाई में होई! जहा आज जालंधर के कट्टर हिंदू नेता श्री धर्मेंद्र मिश्रा जी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी जी ने सिरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया वा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी जी ने श्री धर्मेंद्र मिश्रा जी को प्रवासी विंग का पंजाब प्रधान नियुक्त किया जहां श्री धर्मेंद्र मिश्रा जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी जी को विश्वास दिलाया वा पार्टी की सेवा तन मन धन से करेंगे और पार्टी का हर कार्य बढ़-चढ़कर करेंगे और आने वाले दिनों में बहुत बड़े पद पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों लोगों को शामिल करवाया जाएगा और धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि बहुत जल्द पंजाब की बॉडी जिले लेवल और बूथ लेवल पर बनाई जाएगी और पार्टी को मजबूत किया जाएगा और प्रवासियों के साथ हो रहा धक्का शिवसेना टकसाली बर्दाश्त नहीं करेगी और चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी ने कहा की शिवसेना टकसाली की लोकप्रियता को देखते हुए आज जालंधर के कट्टर हिंदू नेता शिव सेना टकसाली में शामिल हुए है और शिवसेना टकसाली हमेशा देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देती आई है और देती रहेगी। इस मौके युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदीप शर्मा , पंजाब प्रभारी पंडित मोहिंदर जी , पंजाब उपप्रधान मुनीश जी , शिव सेना तागड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर जी थे