अगर कांग्रेस नेता के पास ब्रेन होता तो स्मार्ट सिटी का करोड़ों रुपऐ व्यर्थ न जाता : मोहिंदर भगत
जालन्धर(NIN NEWS): जालंधर वैस्ट के वार्ड नंबर 73 बूटी एन्क्लेव में डॉ पूरन चंद के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जालंधर वैस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिन्दर भगत ने कहा कि स्मार्ट सिटी के करीब 900 करोड़ रुपऐ खर्च किए जा चुके है और कांग्रेसी नेता विकास के बड़े बड़े दावे कर रहे है लेकिन विकास नाम की कोई चीज दूर दूर तक दिखाई नहीं देती।
बरसात की हल्की बारिश से ही शहर तालाब का रूप धारण कर लेता है। लोगों को आने जाने में जो 120 फुट्टी रोड पर बारिश के पानी का तालाब लगा होता है उसमें से बड़ी मुश्किल से गुजरना पड़ता है। भगत ने कहा कि कांग्रेस नेता के पास अगर ब्रेन होता तो स्मार्ट सिटी का करोड़ों रुपऐ व्यर्थ न जाता। सड़कों में बड़े बड़े गड्डे पड़े हुए है,लोग टूटी सड़कों से बेहद परेशान है। इन सड़कों पर कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
केंद्र सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित किए गए शहरों में कार्य चल रहे हैं, उसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं । पंजाब की कांग्रेस सरकार को मोदी सरकार का ही सहारा रहा है जो शहरों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पंजाब सरकार को करोड़ों रुपए का फंड दे रही है । पंजाब सरकार के पास तो अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के पैसे तक नहीं थे । असंख्या विभागों में हड़ताल चलती रही है। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ उद्घटान ही किए लेकिन शहर में देखें तो विकास शुन्य है।
कांग्रेस सरकार के शाशन में हरेक वर्ग दुखी है। पंजाब की कांग्रेस सरकार का विकास की और कोई धयान नहीं है, शहर की सड़कें टूटी हुई है,सीवरेज बंद है,शहर की गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए है और पानी दूषित आ रहा है। कांग्रेस नेताओं को पता चल गया है कि अब 2022 में लोग उनको मुँह लगाने वाले नहीं है। इस मोके विजय बघेल सिंह मेंबर पार्लियामेंट छतीशगढ ने कहा कि जालंधर वैस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत की जीत लगभग तय है, आपको लीड तय करनी है कि इस सीट से कितने मार्जन से जीतना है। अमित सिंह संधा पार्षदपति ने मोहिंदर भगत को विश्वास दिलाया कि इलाका वासी उनको वोट देकर विधायक बनाकर विधानसभा भेजेगें।
इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष अमित सिंह संधा,लक्की हैप्पी प्लास्ट,कृषि फैब मार्क,सोनू अमृतसरी,मनोज कुमार,सुखदेव सिंह,मनदीप शेरा,खन्ना समेत इलाका वासी मौजूद थे।