जालन्धर(NIN NEWS): जालन्धर के नागर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा के घपलों की शिकायत केंद्रीय जाँच एजेंसी परिवर्तन निर्देशालय (ED) के पास सर्व सुख सेवा मिशन के अरविंद शर्मा ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में मोजूद नगर निगम कॉमिश्नेर करनेश शर्मा पर गभीर आरोप लागए है जिनमे उन्होंने साफ साफ कहा ही मौजूद नगर निगम कॉमिश्नेर ने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया है और सरकार के स्मार्ट सिटी मॉडल के तहत भी सरकार के पैसे का सही ढंग से इतेमाल नही किया गया।
आगे उन्हीने अपनी शिकायत ने लिखा है कि करनेश शर्मा की संपत्ति की भी जाँच की जानी चाहिए ताकि जनता के सामने सच्च आ सके। वही उन्होंने शिकायत विजिलेंस विभग की कार्यवाही पर भी सालिया निशान लगते हुए कहा है कि करनेश शर्मा के कारनामो की लिस्ट काफी बड़ी है इस लिए केंद्र सरकार की जाँच एजेंसी को इस मामले की जाँच अगल से करनी चाहिए।
इतना ही नही आगे अरविंद शर्मा ने ED विभग को दी अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि करनेश शर्मा ने अपने जेडीए के कार्यकाल के दौरान जेडीए के कई अधिकारियो के साथ मिलकर नियमो को तक पर रख खेतो की एनओसी जारी की गई है जिसे से भु माफिया के लोगो को सीधे सीधे फेयदा पहुँचाया गया और सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया।
अंत मे उन्होंने ED विभग के अधिकारियों से मांग की है मौजूदा नागर निगम कॉमिशनर करनेश शर्मा के कार्यकाल में जितनी भी एनओसी, बिल्डिंगों के नक्शे पास किए गए है, जितनी भी कॉलोनिया कटी गई है उन सब की जाँच जल्द शुरू होनी चाहिए ताकि सरकार को जो नुकसान पहुंचाया गया है उनकी भरपाई की जा सके।