होशियारपुर(NIN NEWS): आज जालंधर प्रॉपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पंजाब सरकार के रेवेन्यू मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा के साथ एक खास मुलाकात की इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य पंजाब के सीएम भगवंत मान तक उन्होंने जनों व प्रॉपर्टी डीलरों को आ रही मुश्किलों के संबंध में अवगत कराना था।
आज की इस मीटिंग में सभी प्रॉपर्टी डीलरों व कॉलोनाइजरो ने एक साथ होकर एक आवाज बुलंद की और पंजाब सरकार के रेवेन्यू मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा से अर्जित की है कि उनकी समस्याओं की आवाज पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत मान तक पहुंचाया जाए और आज की इस मीटिंग में सभी प्रॉपर्टी डीलरों व कॉलोनाइजरो ने इस बात पर भी पंजाब सरकार को गौर करने के लिए कहा कि जो रोक पंजाब में रजिस्ट्रीओं पर लगा रखी है उसका भी जल्द से जल्द हल निकाल कर इस रोक को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि जो प्रॉपर्टी डीलरों व कॉलोनाइजरो ने लाखों-करोड़ों का निवेश कर रखा है उसको बचाया जा सके।
वही इस मौके पर सभी ने यह भी कहा कि इस वक्त पंजाब में रियल एस्टेट बिजनेस के हालात बद से बदतर बने हुए हैं इस पर पंजाब सरकार के सीएम भगवंत मान को जल्द से जल्द विचार करना चाहिए और सरकार को कोई ना कोई पॉलिसी या सहूलियत मुहैया करवानी चाहिए जिससे आम जनता, कॉलोनीज़रो और सरकार को भी फायदा हो सके।
इस मौके पर तारलोक सिंथ, तरसेम लाल, सुखदेव सिंह, विमल कुमार, संजीव शर्मा, राजीव सिंगला, इंद्रजीत धवन,नरिंदर शर्मा, सुच्चा सिंह,गौरव कुमार, राकेश कुमार,नीवल जी,मेजर सिंह,जतिंदर सिंह,रोहित शर्मा, बलजीत सिंह बिट्टू, राज कुमार राजू,मनजीत सिंह (मन्ना),हरप्रीत सिंह (हैप्पी)