अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के संस्थापक स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी को उनके पुण्यतिथि पर शिव सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

जालन्धर(NIN NEWS):अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी पंजाब प्रदेश की और से जालंधर में जिला प्रधान मनीष बाहरी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी की पुंयतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह महावीर मंदिर चौक सूदां मै 8 जून को रामायण का पाठ रखा गया और और 9 जून को रामायण के पाठ का भोग डालकर स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी को शिव सैनिकों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस समारोह में अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ,पंजाब प्रधान विनय कपूर विशेष तौर पर पहुंचे इस मौके पर समारोह में पहुंचे शिव सैनिकों को संबोधन करते हुए पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज और पंजाब प्रधान विनय कपूर ने कहा कि आज पंजाब में जो हालात हम देख रहे हैं उससे साफ हो चुका है आने वाले समय में पंजाब के हालात कैसे हो सकते हैं इसलिए सभी शिव सैनिकों को पंजाब में एकजुट होकर स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी के दिखाए रास्ते पर सभी शिव सैनिकों को चलना होगा।


इस समारोह में हिंदू नेता सुभाष महाजन, शिवसेना टकसाली से पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, सीनियर उप प्रधान पंजाब जोगिंदर बिल्ला, जिला चेयरमैन मुकेश भगत राजू पहलवान जिला प्रधान शिवसेना टकसाली संदीप पाहवा, लकी भगत,सोनू भगत,गुरबख्श सहगल,विकास जोशी मौजूद थे।