पंजाब मीडिया एसोसिएशन की पंजाब कोर कमेटी की जिलों व सभी PMA विंग्स के बीच मासिक मीटिंग हुई सम्पन।

जालन्धर(NIN NEWS):आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन(PMA) पंजाब कोर कमेटी द्वारा अलग अलग जिलों व विंग्स की मीटिंग एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी के दिशानिर्देश पर वाईस चेयरमैन पंजाब रोहित अरोड़ा की अध्यक्षता में पंजाब प्रधान संदीप धामी के नेतृत्व में एक निजी होटल में की गई। आज की इस मीटिंग मे जिलों द्वारा की गई गतिविधियों का वेरवा लिया गया आज की इस मीटिंग में जिला जालन्धर की टीम, जालन्धर कैंट की टीम, डिस्ट्रिक्ट कपूरथाला की टीम व PMA एस सी विंग की टीम शामिल रही।

इस मीटिंग मे कोर कमेटी से सिनिर वाईस प्रधान वरिन्दर शर्मा, सेक्टरी ललित कुमर बब्बू, जनरल सेक्रेटरी विक्रम भंडारी, सहायक जनरल सेक्टरी बाबा गुरमीत सिंह, जॉइंट सेक्टरी राजेश कालिया, सहायक केशियर प्रदीप गाँधी, सिनिर लीगल एडवाइजर एडवोकेट रवि विनकायक, डिस्ट्रिक्ट जालन्धर प्रधान रोहित अरोड़ा, जॉइंट सेक्टरी विशाल शर्मा, जालन्धर कैंट प्रधान सुनील कुमार, शशि व एस सी विंग से चेयरमैन विशाल मट्टू, एस सी विंग प्रधान जतिंदर गाबा, एस सी विंग के वाईस प्रधान दीपक गाबा, जिला कपूरथाला से प्रधान मुनीश मेहता व योगेश मेहता मौजूद थे।
