शिवसेना टकसाली ने श्री अरुण वैद्य जी को दी श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि।
जालंधर(NIN NEWS):आज शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी जी के दिशा निर्देश पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में जालंधर बस स्टैंड नजदीक नरींदर सिनेमा के पास शिव सेना टकसाली कार्यालय में जिला प्रधान राजू पहलवान जी वा शिव सेना टकसाली नेता एसके शर्मा (सन्नी) व शिव सैनिकों के साथ मिलकर जर्नल श्री अरुण वैद्य जी को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी और श्रद्धांजलि देते हुए पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।
और सुनील कुमार बंटी ने कहा यह वह जरनैल है जिन्होंने 1984 में आतंकवाद सफाया करने में मुख्य भूमिका निभाई थी जिस करके 10 अगस्त 1984 को पुणे में आतंकवादियों द्वारा जनरल जी श्री अरुण वैद्य जी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी सुनील कुमार बंटी ने कहा की शिव सेना टकसाली हमेशा ऐसे ही शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि देती रहेगी जिन्होंने आतंकवाद सफाया करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है और आतंकवाद सफाया करते हुए शहीद हुए हैं और आज जालंधर में भी शिवसेना टकसाली के कार्यालय में श्री अरुण वैद्य जी को श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई!इस मौके राहुल , सोनिया , सोनू आदि थे।