अंतरराष्ट्रीयई-पेपरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय
10वा श्री दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा लंग सेवा समिति 26 सितंबर से 6 अक्तूबर तक बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा

कमेटी की और से समाज सेवी हिन्दू नेता सुभाष गोरिया को किया गया मुख्य मेहमान के रूप से आमंत्रित
जालंधर (Ravi Kumar); 10वा श्री दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा लंगर सेवा समिति दिनांक 26 सितंबर से 6 अक्तूबर 2022 तक बाबू जगजीवन राम चोंक 120 फुट रॉड लक्की पैलेस के सामने जालंधर में बडी धूम धाम से मनाया जा रहा है।इस शुभ असवर पर समाज सेवी हिन्दू नेता सुभाष गोरिया जी को मुख्य मेहमान की और से आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर चेयरमेन वरिंदर वर्मा,प्रधान शत्रुघन चौहान,सुखदयाल लाली,पंकज मैंगी,महा सचिव अशोक कुमार,कोषाध्यक्ष शेखर कुमार,उप चेयरमैन मनोज कुमार सिंह,उप प्रधान लूटन दास, सह महा सचिव रामवाली ठाकुर,सचिव प्रदीप सिंह,सचिव दिनेश वर्मा,सचिव जय प्रकाश,सचिव रोहित चौहान, सचिव अभिषेक रंजन आदि भी मैजूद थे।