अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराष्ट्रीय

यूनाइटेड मीडिया क्लब ने पत्रकार भाईचारे के लिए लगाया वैक्सीनेशन कैंप।

  • कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए: सुक्रांत सफरी

जालंधर(NIN NEWS0: यूनाइटेड मीडिया क्लब की तरफ से वीरवार को पत्रकार भाईचारे के लिए होटल सेखों ग्रैंड नजदीक नामदेव चौंक, जालंधर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता यूनाइटेड मीडिया क्लब के प्रधान सुक्रांत सफरी ने की। यह कैंप सुबह 10 बजेे से शुरू हुआ और दोपहर के 2 बजे तक चलाया गया।

इस कैंप में तमाम पत्रकारों और उनके परिवार वालोंं ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। उसके अलावा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों ने वैक्सीन लगवाई। प्रधान सुक्रांत सफरी ने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई के खिलाफ पत्रकार भाईचारा भी फ्रंटलाइन योद्धा है और जालंधर शहर के तमाम पत्रकार भाईचारे ने वैक्सीनेशन नहीं लगाई थी।

इसलिए यूनाइटेड मीडिया क्लब की तरफ से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए। इस कैम्प में सिविल अस्पताल से ए.एन.एम. दविंदर कौर ने सभी को वैक्सीन लगाई और दृष्टि व अनुराधा ने उनका सहयोग दिया।

इस मौके पर शेखों ग्रैंड होटल के मालिक बलदेव चौहान, यूनाइटेड मीडिया क्लब के चैयरमैन सुनील रुद्रा, सीनियर वाइस प्रधान टिंकू पंडित, मेडिकल सेल के चैयरमेन भूपेंद्र रास्ता, कैशियर सुधीर पूरी, अश्वनी बाटा, सुमित दुग्गल, उपाध्यक्ष गुलशन अरोड़ा, सौरभ खन्ना, राजिंदर सिंह राज, विकास मौदगिल, हरिंदर पॉल, जगदीश कुमार, जगजीत सिंह डोगरा, अश्वनी मल्होत्रा, राणा हिमाचल, पंकज सोनी, पंकज सिब्बल, अनिल पाहवा, जसपाल कैंथ,पंकज राय, विजय कुमार, आदि मौजूद थे।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark