
जालंधर(NIN NEWS): महानगर में आये दिन गोलिया और मारपीट हो रही है लेकिन गुंडागर्दी करने वाले लोग बिना किसी पुलिस के खौफ के आराम से घूम रहे है कुछ दिन पहले गुड़ मंडी में रहने वाले साहिल साही के साथ राह में 4 लोगो द्वारा बहुत बुरी तरह से मारपीट की गईं।जिसके बाद युवक की तबियत इतनी खराब हो गईं वो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।जिसके चलते माननीय जज साहिब के हॉस्पिटल पहुंच कर साहिल के बयान लिए और थाना 2 में पर्चा दर्ज किया गया लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया। वो बेखौफ होकर घूम रहे है सूत्रों की जानकारी के मुताबिक साहिल साही को खून की उल्टिया होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें जवाब दे दिया लेकिन पुलिस आरोपियों पर पूरी मेहरबान है और खूब पैसे बना रही है।

आरोपियों की पहचान भाग्यवश कुमार, सनी साही, सोनू साही, अक्षित कुमार में हुई है।