अंतरराष्ट्रीय
म्यांमार में गृह युद्ध की आशंका, संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिसरीन ने किया आगाह

लोग सैन्य जुंटा के खिलाफ खुद को तैयार कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों ने घर पर बने हथियारों एवं कुछ नस्ली सशस्त्र समूहों से प्राप्त प्रशिक्षण का इस्तेमाल कर रक्षात्मक रुख अपनाने के बजाय आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है।