श्री ज्ञानगिरी महाराज जी की जयंती को समर्पित लगाया गया लंगर :- संदीप पाहवा

बरार बरादरी के चेयरमैन संदीप पाहवा ने शिवसेना राष्ट्रवादी के प्रधान विनय कपूर को किया सन्मानित

जालंधर(NIN NEWS): आज भार्गव कैंप में बरार बरादरी के चेयरमैन और महात्मा श्री ज्ञानगिरी महाराज मुख मंदिर के चेयरमैन संदीप पाहवा की तरफ से अपने निवास स्थान पर श्री ज्ञानगिरी महाराज जी की जयंती को समर्पित लंगर लगाया गया और महात्मा जी का गुणगान किया गया इस मोके वहा शिवसेना तांगड़ी के उत्तर भारत प्रमुख विनय कपूर, सर्वधर्म से देवराज गौरी और आम आदमी पार्टी के एस. सी विंग पंजाब उप प्रधान शिवदयाल माली मुख्य मेहमान पहुँचे सभी ने वहा महात्मा जी का आशीर्वाद लिया और मंदिर चेयरमैन संदीप पाहवा ने विनय कपूर को सरोपा डाल सन्मानित किया! इस मोके वहा सुनील डोगरा, विवेक, करनेल बिल्ला, सूरज, मुकेश, जोनेस, साहिल पाहवा, वंश पाहवा, केवल राधे, तिलक राज और बाकि मोहल्ला निवासी मजूद थे