विश्व हिंदू संघ के स्थापना दिवस के मौके पर पंजाब प्रधान वरिंदर शर्मा ने लगाए पौधे मास्क बांटे और गरीब बच्चों को खाने का सामान भी बांटा।


जालन्धर(NIN NEWS): विश्व हिंदू संघ के स्थापना दिवस के मौके पर पंजाब प्रधान वरिंदर शर्मा द्वारा जालंधर में दमोरिया पुल के पास प्राचीन शिव मंदिर में अपने साथियों के साथ पौधे लगाए। पौधे लगाने का उनका उद्देश्य यह रहा कि आजकल कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी आ रही है जिसका एक कारण लगातार कट रहे पहुंचे भी हो सकते हैं इसी वजह से उन्होंने कहा कि हर बंदा अगर एक पौधा लगाए तो हमारा वातावरण शुद्ध हो सकता है और कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी।
तत्पश्चात उन्होंने भगत सिंह कॉलोनी के पास झुग्गियों में रह रहे बच्चों को चिप्स , कुरकुरे व खाने की और भी चीजें बांटी। इसके साथ-साथ जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे उनको मास्क भी बांटे। इस अवसर पर उनके साथ ललित कुमार, संजीव गुप्ता विशाल शर्मा केतन शर्मा राजकुमार सुमित कुमार, विधि चंद और अमृत आदि उपस्थित थे