लवप्रीत लोचन बने शिव सेना समाजवादी के युवा वार्ड प्रधान।
जालंधर(NIN NEWS): आज कितना समाजवादी की एक विशेष बैठक युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी की अध्यक्षता में बस स्टैंड नजदीक हुई जहां विशेष तौर पर युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी , उपप्रधान पंजाब जस्सा अलीपुरिया , उपप्रधान पंजाब राज कुमार अरोड़ा , युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , युवा उपप्रमुख पंजाब अखिलेश कुमार , युवा वाइस प्रधान जस्सी जी , पोहचे। जहा मीटिंग को संबोधित करते युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी ने पार्टी का विस्तार करते हुए युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी वा उपप्रमुख पंजाब जस्सा अलीपुरिया , उपप्रमुख पंजाब राज कुमार अरोड़ा , युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , युवा उपप्रमुख पंजाब अखिलेश कुमार , युवा वाइस प्रधान जस्सी जी सिरोपा डाल कर लवप्रीत लोचन को शिव सेना समाजवादी में शामिल किया और वार्ड 43 का युवा प्रधान नियुक्त किया और जहां आए हुए शिवसेना नेताओं को लवप्रीत लोचन ने विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की सेवा तन मन धन से करेंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर पार्टी का विस्तार करेंगे।