शिवसेना तांगड़ी ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बाँट कर मनाया स्वतंत्रता दिवस:विनय कपूर, मुनीश बाहरी।

जालंधर(NIN NEWS): अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मोके पर राशन वितरिन समारोह जिला प्रधान मुनीश बाहरी की अध्यक्षता मे रखा | जिसमें शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर, उपप्रधान जोगिंदर बिल्ला, देवराज गौरी, युवा नेता अजय बब्बल विशेष रूप मे मजूद हुए।
इस मोके अजय बब्बल और मुनीश बाहरी ने 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मोके शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रमुख विनय कपूर ने वहा आये लोगो को जागरूक करते हुए बताया की समाज सेवा का दूसरा नाम शिवसेना तांगड़ी है और आज जो 7 परिवारों को राशन बांटा गया है यह हर महीने दिया जाएगा और आने वाले दिनों मे यह राशन वितरिन समारोह हर वार्ड मे किया जाएगा और जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाएगी।

विनय कपूर ने सभी देश वासिओ और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सबको एक दूसरे के साथ मिलजुल कर और एक दूसरे की मंदद करने का सन्देश दिया इस मोके वहा विक्की, नितिन, जोनेस, संजीव, सोनू, प्रिंस और मोहल्ला निवासी मजूद थे।