अंतरराष्ट्रीयई-पेपरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय

शहीदोंं के सपनों पर आज तक खरा नहीं उतरी अकाली भाजपा तथा कांग्रेस की सरकारें – राघव चड्ढा

कहा – सरकारें बताएं शहीदों के सपने साकार करने के लिए क्या किया

-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खटकड़ कलां में नतमस्तक हुए आप नेता

चंडीगढ़(NIN NEWS): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता तथा राज्य स्तर के नेताओं ने दुआबा की पवित्र धरती खटकड़ काां में पहुंच कर शहीदे आजम भगत सिंह सहित आजादी के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों की याद में नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पण किए। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पंजाब मामलों के प्रभारी व दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा, विधायक मीत हेयर, जय सिंह रोढ़ी और अमरजीत सिंह संदोया सहित स्थानीय नेता शामिल थे।

इस मौके पर राघव चड्ढा ने कहा कि आज मैं सबसे पहले शहीद भगत सिंह के चरण स्पर्श करता हूं और खटकड़ कलां की इस पावन भूमि को नमन करता हूं। मैं उन शहीदों की ज्योत का मार्गदर्शन लेने आया हूं, जिन्होंने आंखों में एक महान हिंदुस्तान का सपना बुनते हुए देश के ​लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

राघव चड्ढा ने कहा कि आजादी के परवानों ने आजाद भारत के लिए जो सपने बुने थे, सत्ता चलाती आ रही कांग्रेस,भाजपा तथा अकाली दल की सरकारें उन पर खरा नहीं उतर पाई हैं। उन्होंने सवाल किया कि पंजाब समेत देश की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए हमारी सरकारों ने क्या किया है?

उन्होंने कहा कि आज पंजाब का युवा बेरोजगार है। सत्ताधारी नेताओं ने युवाओं को नशे के जाल में फंसा दिया है। पंजाब का जमींदार, पंजाब का किसान, पंजाब का मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर है। गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है।

चड्ढा ने कहा कि एक तरफ राज्य का युवा नौकरी के लिए धरने पर बैठा है तो दूसरी तरफ पंजाब का भविष्य संवारने वाला शिक्षक सड़कों पर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है।

बेरोजगारी का आलम यह है कि हमारी युवा पीढ़ी काम की तलाश में विदेश जा रही है। जिसके लिए आज हमारा युवा अपनी जमीनेंं व गहने गिरवी रखकर, मां के जेवर बेच कर 20- 20 लाख रुपए लेकर घूम रहा है।

चड्ढा ने कहा कि हमारा खुशहाल पंजाब एक बार फिर समृद्ध बने इसलिए एक और क्रांति की जरूरत है। वह मन में ऐसे पंजाब का सपना लेकर चले हैं जहां कोई बेरोज़गार न हो, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, सभी की बुनियादी जरूरतें पूरी हों, शांति और भाईचारा कायम रहे।

उन्होंने कहा कि वह आज यहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह से प्रेरणा लेने और युवाओं से अपील करने के लिए आए हैं, आओ हम सब मिलकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अवसरवाद की इस गुलामी की बेड़ियों को तोड़ें और सच्ची आजादी हासिल करें। आओ मिलकर एक क्रांति लाएं और पंजाब को समृद्ध बनाएं।”

इस मौके पर शिवकरण चेची, मनोहर लाल गाबा,सतनाम जलालपुर,सतनाम जलवाहा,राज कुमार महल खुर्द, मास्टर राम किशन,ललित मोहन बिल्लू, संतोष कटारिया,बलवीर करनाणा,शिव कौड़ा सहित अन्य आप नेता मौजूद थे।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark