ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਮਾਰਕੀਟ ਚ ਹੋ ਰਹੇ ਨੇ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਬਜ਼ੇ, ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਸੁੱਤਾ ਹੈ ਕੁੰਭਕਰਨ ਦੀ ਨੀਂਦ।
जालन्धर(NIN NEWS): श्री गुरु रविदास मार्किट के दुकानदार मार्किट में बने सरकारी कॉरिडोर पर धड़ा धड़ कब्जे करने में लगे हुए है वही दुकानदार कब्जा करने के नशे में चूर होकर सरकारी प्रॉपर्टी को रात के अंधेरे में कर रहे क्षतिग्रस्त।बात करे नगर निगम अधिकारियों की तो वह सोए हुए हैं कुंभकरण की नींद नगर निगम में उक्त अवैध कब्जों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सोसायटी द्वारा शिकायत भी दर्ज की गई है परंतु शिकायत के इतने दिन बीतने के बाद भी नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर द्वारा अभी तक उक्त मार्केट में हो रहे अवैध कब्जों को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
नगर निगम अधिकारियों के कार्यवाही ना करने के कारण उक्त दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह रात के अंधेरे में मार्केट में बने कॉरिडोर ओं को क्षतिग्रस्त कर कब्जे पर कब्जा करने में लगे हुए हैं
अब देखना यह होगा कि नगर निगम अधिकारी मन नगर निगम कमिश्नर कब कुंभकरण की नींद से जाते हैं और कब मार्केट में बने सरकारी कॉरिडोर को कब्जा मुक्त करवाते हैं।