अंतरराष्ट्रीयई-पेपरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय
विधायक पद की दावेदारी के लिए अरविंद शर्मा को मिल रहा लोगो का भारी साथ।
नकोदर (NIN NEWS):अरविंद शर्मा को लोगों का साथ उनकी विधायक पद की दावेदारी के लिए इस कदर मिल रहा है कि सुबह से लेकर रात तक मीटिंगो का दौर चल रहा है, अरविंद के प्रति लोगों का इस तरह प्यार जाहिर हो ना मानो नकोदर वासियों द्वारा उनको चुनावो से पहले ही विधायक घोषित कर दिया हो।
आज हल्का नकोदर में वहां के लोगों तथा उनके खास मित्र बब्बू द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उनको लोगों का पूर्ण समर्थन मिलने का आश्वासन दिया गया।