अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराष्ट्रीय
जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और द नेट पोस्ट के मुख्य संपादक अमित भारद्वाज के पिता का निधन।
जालन्धर(NIN NEWS): जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और द नेट पोस्ट के संपादक अमित भारद्वाज के पिता स्वर्गीय मुरलीधर भारद्वाज का आज डीएमसी लुधियाना में निधन हो गया है।उन की अंतिम शव यात्रा उन के निवास स्थान 2A चीमा नगर एक्सटेंशन मीठापुर रोड से कल दोपहर 1से 2 मॉडल टाउन शमशानघाट में होगा।
स्वर्गीय मुरलीधर भारद्वाज एक धार्मिक और मिलनसार व्यक्ति थे ज्योतिष में रुचि एवं विद्वान थे उन्होंने अपने ज्योतिष में जालंधर शहर मे ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी ख्याति प्राप्त की उनके निधन से ना केवल परिवार बल्कि ज्योतिष परिवार में भी एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हो गया है।