अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी ने उठाई मांग
प्राचीन शिवलिंग की बेअदबी करने वाले दोषियों को जल्द किया जाए गिरफ्तार: कपिल भारद्वाज
सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं:विनय कपूर
जालंधर (NIN NEWS):अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी ने उठाई मांग प्राचीन शिवलिंग की बेअदबी करने वाले दोषियों को जल्द किया जाए गिरफ्तार जालंधर कैंट दीप नगर रामबाग में पिछले दिनों कुछ चोरों द्वारा प्राचीन शिवलिंग से 15 किलो चांदी और शिवलिंग की बेअदबी करने वाले दोषियों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है आज उसी के चलते अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर अपने साथियों सहित रामबाग पहुंचे जहां पर उन्होंने शिवलिंग की बेअदबी करने वाले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई और साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में आए दिनों बेअदबी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा अगर ऐसे ही धर्म की बेअदबी होती रही तो पंजाब का माहौल बुरी तरह से खराब हो सकता है क्योंकि शरारती आंसर पंजाब का शांत माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर हो रही बेअदबी की घटनाओं को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द दोषियों को गिरफ्तार नहीं करता तो जो भी समूह हिंदू संगठन फैसला लेंगे उस फैसले का हम पूरा समर्थन करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ सीनियर हिंदू नेता संदीप पाहवा, जिला चेयरमैन मुकेश भगत, गौरव कावतरा , रुस्तम , आदि मौजूद थे।