बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ महिम को कलंकित कर रहा है पंजाब पुलिस का इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी का परिवार

मामला गर्भवती महिला वकील कस साथ मारकुटाई और दाज दहेज़ मांगने का
इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी पर मामला दर्ज़ ना हुआ तो घर के बाहर देंगे धरना:-दीपक शर्मा

जालंधर(NIN NEWS):देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी द्वारा बेटी बहुत ही सरहनीय महिम शुरू की है जिसका नाम रखा है बेटी पढ़ाओ पढ़ाओ बेटी बचाओ पर आज हमारी बेटी एडवोकेट जसलीन गोरिया जिसे हमने पड़ा लिखाकर वकील बना दिया और उसकी शादी की पर उसके ससुर जो इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस में है और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी बेटा तुषार सेखड़ी ने अपनी बहू वकील के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।जिसका मामला पूरे पंजाब में आग की तरह फैल रहा है।पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर ने वकील बेटी की जिंदगी बर्बाद कर रहे है।पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर पुलिस भूषण सेखड़ी पर जालंधर महिला थाने की पुलिस और अधिकारी पूरे मेहरबान है।
गर्भवती वकील जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर और दाज मांगने के मुद्दे पर घर से बाहर निकाल दिया था।वकील जसलीन गोरिया के पक्ष में कई समाज सेवी संस्थाए खुलकर सामने आ गई है।यह शब्द आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री प्राण नाथ शॉप कीपर एसोसिएशन के प्रमुख दीपक शर्मा ने कहे उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर गंभीरता से इस मुदे को हल नही किया तो सभी समाज सेवी संगठन एक साथ मिलकर भूषण सेखड़ी के घर के बाहर धरना लगाएगे।फिर भी बात न बनी तो पूरे पंजाब में भूषण सेखड़ी और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के पुतले फूकें जाएगे।शर्मा ने कहा कि माननीय देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी द्वारा चलाई गई महिम बेटी पढ़ाई बेटी बचाओ को कलंकित कर रहा है और उसे जालंधर की महिला थाने की पुलिस सरंक्षण दे रही है।