भाई कन्हैया जी सेवा सोसाइटी ने पंजाब मीडिया एसोसिएशन जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार को सोसाइटी का मेंबर नियुक्त किया।
जालंधर (NIN NEWS) भाई कन्हैया जी सेवा सोसाइटी के कार्यकारणी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने स्मार्ट इंडिया न्यूज़ के मुख्य संपादक एवं पंजाब मीडिया एसोसिएशन जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार को सोसाइटी का मेंबर नियुक्त किया और जालंधर कैंट का प्रधान बनने की खुशी में सरोपा डाल उन्हें सम्मानित किया और शुभकामनाएं भी दी गई जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सुनील कुमार सच की राह पर चलते हुए पत्रकारिता के अंदर अपना बहुत बड़ा नाम बनाएंगे और जो जिम्मेवारी उन्हें भाई कन्हैया जी सेवा सोसाइटी ने दी है वह उसे बखूबी ईमानदारी से निभाएंगे और कहा कि पंजाब मीडिया एसोसिएशन को भी बुलंदियों की राह पर ले जाएंगे और यह भी कहा कि उन्हें कहीं भी कभी भी मेरी जरूरत पढ़ती है तो मैं तन मन से उनका सहयोग करूंगा और इस मौके पर सुनील कुमार ने भी सरोपा डाल जितेंद्र कुमार शर्मा जी को सम्मानित किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो विश्वास भाई कन्हैया जी सेवा सोसायटी ने मुझ पर किया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और कहां की जितेंद्र शर्मा जी पत्रकारों के लिए एक मिसाल है कहीं भी पत्रकारों के साथ गलत होता देख हमेशा बड़ा भाई बन अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं में दिल से जितेंद्र कुमार शर्मा जी एवं पंकज बेदी और आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं मुंबई से आए हुए जनता समाचार के मुख्य संपादक पंकज बेदी ने भी सुनील कुमार को इस मौके पर बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि सुनील कुमार पत्रकारों एवं जनता के हक के लिए हमेशा खड़े होंगे और पहल के आधार पर उनकी समस्याओं का हल भी करवाएंगे और आए हुए सभी सदस्यों ने भी तालियों के साथ खुशियां जाहिर करते हुए सुनील कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस मौके पर भाई कन्हैया जी सेवा सोसायटी के कार्य करनी अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा जी, PMA जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार, जनता समाचार मुंबई से पंकज बेदी, शशि कुमार, बाबा गिल, काली, सोनू, परवीन शर्मा, मंजीत, मोनू पलवान, सरवन सिंह, गुरमीत, अमृत शर्मा आदि उपस्थित रहे