भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा की ओर से रॉक्सी उप्पल व मनीष विज को बनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रभारी।

जालंधर (NIN NEWS,विशाल शर्मा ): भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा जालंधर के सचिव रॉक्सी उप्पल और मनीष विज को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रभारी बनाया गया बता दे रॉक्सी उप्पल जालंधर के युवा कर्मठ नेता है भाजपा के युवा व सीनियर नेता रॉक्सी की पार्टी के प्रति दी गई सेवाओं से काफी प्रसन्न रहते है क्योंकि रॉक्सी पार्टी के हर कार्य को अपने तन मन धन से करते है और पार्टी के हर प्रोग्राम में भारी संख्या में युवा को साथ लेकर चलते है आज 21 जून को यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 14 मंडलों और सभी शक्ति केंद्रों में मनाया गया जिस अवसर पर न्यू संतोषी नगर में बियोंड फिटनेस जिम में फ्री योग दिवस कैंप लगाया गया।

इस मौके पर भाजपा जिला सचिव रॉक्सी उप्पल, कुलबीर सिंह, हितेश, राघव दुग्गल, सुखा सिंह, पारस शर्मा, रोहित, लवप्रीत, अशीष कुमार, पंकज, प्रिंस गुप्ता, रवि कुमार, यादव जी, अश्विनी कुमार, पंकज अरोड़ा, कुलविंदर सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।
