पंजाब मीडिया एसोसिएशन(PMA) एससी विंग के सदस्यों को बांटे गए स्टीकर।
जालंधर (NIN NEWS): पंजाब मीडिया एसोसिएशन(PMA) की एक विशेष मीटिंग एससी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू के दिशा निर्देशों पर एससी विंग के प्रधान जितेंद्र गब्बा की अध्यक्षता में मॉडल हॉउस माता रानी चौक स्थित दाना पानी रेस्टोरेंट में की गई।
मीटिंग में जहां एससी विंग के सभी मेंबर उपस्थित रहे तथा एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी तथा जिला प्रधान रोहित अरोड़ा द्वारा आए हुए एससी विंग के सभी पदाधिकारियों व मेंबरों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका समाधान मौके पर ही किया गया।
वही मीटिंग में मौजूद एससी विंग के प्रधान जितेंद्र गाबा द्वारा कुछ अहम निर्णय भी लिए गए तथा महीने की हर 10 तारीख को एससी विंग की एक विशेष मीटिंग करने का भी फैसला लिया गया इसके साथ साथ मीटिंग में कुछ नए सदस्यों ने भी पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) एससी विंग की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन रोहित अरोड़ा व सीनियर लीगल एडवाइजर अधिवक्ता रवि विनायक ने भी अपने विचार आए हुए मेंबर्स व पदाधिकारियों के समक्ष रखें।
आज की इस मीटिंग में जहां एक और पंजाब मीडिया एसोसिएशन एससी विंग मे नए सदस्यों के जुड़ने के साथ एससी विंग का विस्तार हुआ वही सभी एससी विंग के पदाधिकारियों व सदस्यों को पंजाब मीडिया एसोसिएशन के स्टिकर भी बांटे गए।
इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी, वाइस चेयरमैन पंजाब रोहित अरोड़ा, सीनियर लीगल एडवाइजर पंजाब अधिवक्ता रवि विनायक, जिला जालन्धर प्रधान रोहित अरोड़ा, जिला जालन्धर सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा, मेंबर विनोद कुमार, प्रदीप गांधी, हैप्पी महिन्दरू।
एससी विंग के प्रधान जितेंद्र गाबा, दीपक गाबा सीनियर वाईस प्रधान एससी विंग, सुरिंदर कुमार वाईस प्रेजिडेंट एससी विंग, हर्ष सेक्टरी एससी विंग, मेंबर्स सेठी, सुनील कुमार, राहुल, ऋषि, गौरव,राकेश वर्मा,अरुण छाबड़ा,अनमोल,एपीएस कालरा, विक्रम के साथ अन्य लोग मौजूद थे।