Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयई-पेपरराष्ट्रीय

श्री रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधानों ने शशि के आरोप को सिरे से नकारा।


कहां अब समय इनका आराम करने का है ना कि धर्म के नाम पर राजनीति करने का।

जालन्धर कैंट(NIN NEWS):श्री रामलीला कमेटी जालंधर छावनी के 26 तारीख को होने वाले चुनावों का माहौल छावनी में इस कदर गर्मा चुका है, दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में गुरेज नहीं कर रहे यहां तक कि सोशल मीडिया में भी एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं आज कमेटी के पूर्व प्रधानों द्वारा कैंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें उन्होंने सुरेश कुमार शशि के पूर्व कमेटी पर लगाए आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा की उन्हें ऐसा लग रहा है कि सुरेश कुमार शशि को श्री राम जी का नाम जपना चाहिए ना की धर्म के नाम पर राजनीति करनी चाहिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान जेपी गुप्ता, पूर्व प्रधान प्रिंसिपल कीर्ति भूषण मेहता, पूर्व प्रधान सतीश गोयल मोहनी, पूर्व प्रधान रजिंदर बंसल पप्पन,पूर्व प्रधान अरुण सिंगला, पूर्व प्रधान रमेश अग्रवाल, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश ओमा, पूर्व प्रधान अशोक यादव, ब्रिज गुप्ता, पुनीत शुक्ला, हरविंदर सिंह पप्पू, विक्की चड्ढा, दीपक सहगल, संजीव अग्रवाल मोती स्वीट्स, तरुण गर्ग, गोविंद अग्रवाल भूषण कुमार भूसी सुरभि क्लब, गोविंद अग्रवाल, श्री भूषण अग्रवाल भूषी, रजिंदर रानू लुगी, प्रेमनाथ करीर, विक्रम बंसल छावनी की कई धार्मिक संस्थाओं के लोग इकट्ठे हुए।

सभी ने एक सुर में सुरेश भारद्वाज शशि जिन्होंने गत दिवस श्री रामलीला कमेटी पर दोष लगाए उनके दोषों की निंदा की और सभी ने एक सुर में कहा शशि भारद्वाज एक जिद्दी इंसान है जब उनकी जिद पूरी नहीं होती तो वह हर एक संस्था में अड़ंगा डालते हैं और पंगा लेते हैं वह गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाते हैं, सभी ने सुरेश भारद्वाज शशि की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के मद्देनजर श्री रामलीला कमेटी जैसी एक बहुत बड़ी ईमानदार और जिम्मेदार लोगो की संस्था पर झूठे बेवजह एवं बेबुनियाद आरोप लगाने पर शशि की निंदा की और कहा कि हमारे बड़े भाई शशि को ऐसे बेबुनियाद ध्यान देना शोभा नहीं देता क्योंकि ऐसे झूठे बयानों से लोगो की कहीं ना कहीं भावनाओं को ठेस पहुंचती है श्री राम लीला कमेटी छावनी ने लोगों से अपील की कि श्री रामलीला कमेटी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए आप पूर्ण सहयोग दें, सभी पूर्व प्रधानों ने श्री रामलीला कमेटी की मर्यादा को बनाए रखने की भी अपील की व कनिष्क अग्रवाल कन्नू के करोना काल में किए गए दशहरा पर्व के कार्यों की भरपूर प्रशंसा भी की गई और कहा की
कनिष्क अग्रवाल कन्नू एक निष्पक्षता एवं श्रद्धा भाव और पूरी ईमानदारी से हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं आए हुए सभी लोगों ने कर्णेश अग्रवाल कन्नू को समर्थन दिया और लोगों ने कहा कि कल इलेक्शन में बड़े बहुमत से कर्णेश अग्रवाल जीतेंगे क्योंकि सच्चाई की हमेशा जीत होती है और उसी का प्रतीक श्री राम जी की लीला है और कहा कि कल राम जी के जयकारो से पूरा कैंट गूंज उठेगा और एक नया इतिहास बनेगा इस मौके पर कर्णेश अग्रवाल कन्नू ने भी छावनी के लोगों से अपील की कि अगर छावनी के लोग उन्हें मौका देते हैं तो वह धार्मिक कार्यों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया सैंपल श्री रामलीला कमेटी के माध्यम से सामाजिक कार्यों को भी आगे बढ़ाएंगे जिसमे व छावनी की धार्मिक और इमानदार जनता का आशीर्वाद चाहते हैं और और आए हुए सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया।


इस मौके पर 2021 में हुए दशहरा पर्व का लेखा-जोखा भी पेश किया गया इसमें बृज गुप्ता ने बताया कि टोटल इनकम 6,73,801 रुपए एकत्रित की गई थी और टोटल खर्चा 5,91,156 रुपए आया था जिसमें 82,647 रुपए बचाए गए हैं बृज गुप्ता के बीए लेखा-जोखा को श्री राम लीला कमेटी और आए हुए सभी लोगों ने सराहनीय कदम बताया ब्रिज गुप्ता ने बताया कि विश्व में समाज की सेवा के लिए और भी धनराशि में से पैसे बचाए जाएंगे जो समाज के हित के लिए लगाए जाएंगे

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button