
जालंधर (NIN NEWS): जैसा की आप सब जानते है की अगर की अगर किसी को प्रॉपर्टी खरीदनी या बेचनी हो तो सबसे पहले ज़ेहन मे किसी अच्छे प्रॉपर्टी डीलर से सम्पर्क करने का खयाल आता है और आम तौर पर हम विश्वास करके बिना जाँच पड़ताल किए एक अंजान प्रॉपर्टी डीलर से प्रॉपर्टी खरीदने का सौदा करने बैठ जाते है परन्तु अगर वही प्रॉपर्टी डीलर आपकी मेहनत की कमाई पर सेंध लगा जाए तो आप क्या करेंगे ?

ऐसा ही एक मामला जालंधर के बस्ती पीर दाद के एरिया में पढ़ते पारस एस्टेट का मामला सामने आ रहा है जहाँ लोगो का कहना है की बस्तिआत एरिया में एक ऐसा प्रॉपर्टी डीलर सक्रिय है जो आम जनता के साथ ठगी करने के साथ साथ पंजाब सरकार को ,GST विभाग व आयकर विभाग के साथ भी धोखाधड़ी करने में भी कोई गुरहेज़ नहीं करता क्यूकि लोगो का कहना है की उक्त ठग प्रॉपर्टी डीलर के ठगी करने के हौसले इतने बुलंद है की वह सरेआम कहता है की उसका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता , हालही में उक्त प्रॉपर्टी डीलर के ठगी के चर्चे बस्तिआत में आम होगए है क्यूकि लोगो की माने तो इस उक्त ठग प्रॉपर्टी डीलर ने खुद के पेशे के लोगो के साथ भी काफी ठगियाँ की है
बने रहिये हमारे साथ अगले भाग में इस ठग प्रॉपर्टी डीलर ने किस किस के साथ की ठगी उसका खुलासा किया जायेगे और भी बहुत कुछ बताया जायेगा जिसे पढ़ कर व सुन कर आम जनता के रोंगटे खड़े हो जायेंगे
