इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने मालवदीप मे जीत ख़िताब, किया चंडीगढ़ पुलिस का नाम रोशन।

चंडीगढ़(NIN NEWS,राहुल मेहता): चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने जीते विदेशो मे बॉडी बिल्डिंग के अनेकों ख़िताब, किया चंडीगढ़ पुलिस का नाम रोशन।
चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर और बॉडी बिल्डिंग विजेता बलदेव कुमार से कुछ ख़ास बातचीत।
इस मौके पर इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने बताया की वह जब बेस्ट बॉडी बिल्डिंग में विजेता बने थे तो वे खुद पर गर्व महसूस कर रहे थे जिससे उनका नाम पूरे विश्व में गूंज उठा और चंडीगढ़ पुलिस का नाम भी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने रोशन किया।जितने के बाद चंडीगढ़ पुलिस द्वारा उनका जोरदार स्वागत भी किया गया था..चंडीगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारियों को ऐसे होनहार इंस्पेक्टर पर बोहत मान है जिन्होंने विश्व में जाकर औलम्पिक्स में अपना नाम जगमगाया और चंडीगढ़ पुलिस का मान समान बढ़ाया।

बलदेव कुमार बेस्ट फ़िज़िक्स के नाम से जाने जाते हैं और वह बॉडी बिल्डिंग में कई सिल्वर मैडल भी जीत चुके हैं बलदेव कुमार ने विश्व में जाकर बेस्ट बॉडी बिल्डिंग और बेस्ट फिजिक्स में सिल्वर मैडल और एशियाई अवार्ड का खिताब जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया था।
इंस्पेक्टर बलदेव कुमार इस वक़्त चंडीगढ़ ट्रैफिक विंग में तैनात हैं और वह चंडीगढ़ पुलिस के दबंग इंस्पेक्टर हैं इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने फिल्हाल मे मालवदीप मे भी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीतकर अपना और चंडीगढ़ पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया.!!