
जालन्धर(NIN NEWS): वैसे तो पंजाब के CM सरदार भगवंत सिंह मान ने लोगो से यह कह के वोट मांगी थी कि आम आदमी पार्टी सेवा करने वाली पार्टी है, लेकिन अगर पंजाब के हालात देखे तो पंजाब में ऐसा कुछ देखने को नही मिला, पंजाब में जहाँ क्राइम करने वालो का मन बढ़ा है, वही पंजाब पुलिस की बात करे तो पुलिस भी अपना काम ईमानदारी से नही कर रही, बात करे जालंधर के थाना 8 की जहा एक शक्श जिसका नाम भिरघु नाथ जो कि जनता होस्पिट के बैकसाइड अपनी एक चाय और बीड़ी की दूकान चलाता है, जो 26 तारिक को शाम के वक़्त एक सुन्नी नामक व्यक्ति ने रंजिश के कारण दुकान में आग लगा दी जिसकी सारी घटना साथ लगे

होठी सीमेंट की दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद है जिसकी शिकायत थाना 8 की पुलिस को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई, उल्टा भिरघु को ही धमकाने लगे, भिरघु ने बताया कि दुकान में आग लगाने वाला सुन्नी दे रहा धमकियां की अगली बार उसके घर मे आग लगाऊंगा इस कि जानकारी जब पत्रकार को दी तो पत्रकार ने जब दरखास के बारे में पूछा तो पता चला कि दरखास में किसी ने नंबर तक नही लगाया जब पत्रकार ने इसके बारे पूछा तो कहा इस कंप्लेंट पर नंबर नीचे मुंशी से लगवा लाओ, लेकिन एक हसी की बात और मुंशी ने भी नीचे कंप्लेंट में एक चिट लगा उसमे लिख दिया कि दोनों पार्टीयों को कल 12 बजे का टाइम दे दो, जिसकी तस्वीर न्यूज़ में अटैच कर दी है, जब इसके बारे में पूछा तो उन्होंने तरखास पर नंबर लगा दिया, सोचने वाली बात है अगर जनता के रक्षक ही जनता के बक्षक बन जाये तो जनता कहा जाए।
बने रहे हमारे साथ अगले भाग में थाना 8 के अंतर्गत पड़ते हो रहे अवैध कार्य का खुलासा।
