अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराष्ट्रीय
शिव शक्ति सेवा समिति पंजाब (रीज़) की तरफ से सावन के इस पावन अवसर पर 9वे वार्षिक भण्डारे (लंगर)का आयोजन किया गया।

NIN NEWS:: शिव शक्ति सेवा समिति पंजाब (रीज़) की तरफ से हर साल की तरफ इस बार भी सावन के इस पावन अवसर पर 9वे वार्षिक भण्डारे (लंगर)का आयोजन किया गया । इस भण्डारे (लंगर) का आयोजन माँ ज्वाला जी के भवन की कुछ दूरी पर एक होटल में किया गया है।इस भण्डारे (लंगर) की सेवा 30 अगस्त 4 अगस्त तक चलेगी ।सभी भक्तों से निवेदन किया जाता है कि यात्री माता जी के दर्शन करने के उपरांत हमारे यहाँ भण्डारे (लंगर)में बने प्रसाद को ग्रहण करके जाएं।

भण्डारे (लंगर)के मुख्य सेवादार सुभाष भगत, राणा बग्गा,लक्की भगत, शिवम,विक्की भगत,पत्रकार रवि कुमार,वाईस प्रधान एस.सी. विंग पी.एम.ए दीपक गाभा, डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्टरी गगनदीप सिप्पी और अन्य सेवादार ।
