मामला की पड़ताल डी सी पी नरेश डोगरा करेंगे
थाना 4 और 5 के प्रभारीयो के खिलाफ कार्रवाई ना हुई तो 3 सितंबर को पी.ए.पी हाइवे करेंगे जाम:सुनील बंटी
NIN NEWS: शहर में कानून वस्यवता दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है हिन्दू नेताओं के साथ शहर के थाना प्रभारियों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार करने की घटनाएं सामने आ रही है।गत दिन पहले थाना 4 के प्रभारी ने हिन्दू नेता सुनील कुमार बंटी के साथआज थाना डीविजन नंबर 5 में एक घटना उस वक्त घटी जब कट्टर हिन्दू नेता और समाज सेवी सुभाष गोरिया को दुर्व्यवहार किया अभी वो बात ठंडी नही हुई कि थाना 5 के प्रभृ रविंदर कुमार ने समाज सेवी हिन्दू नेता सुभाष गोरिया का लोगो के बीच दुर्व्यवहार किया
जिसे आज हिन्दू तालमेल कमेटी की अगवाई में अलग-अलग संगठनों ने पुलिस कमिश्नर को लिखती शिकायत कर थाना प्रभारियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।हिन्दू तालमेल कमेटी के चेयरमैन ईशांत शर्मा ने कहा कि सुभाष गोरिया हिन्दू नेता के साथ साथ एक समाज सेवी भी है और वो 4 बार चुनाव भी लड़ चुके है उसके बाबजूद भी थाना प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर अपनी नालायकी जाहिर की।जिसे हिन्दू समाज कभी सहन नही करेगा उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई ना हुई तो 3 सितंबर को पी ए पी हाइवे जाम किया जाएगा।जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी शिव सेना राष्ट्रहित की महिला प्रमुख जीवन प्रभा,महा सचिव मिना हंस ने कहा कि सुभाष गोरिया को थाना 5 के ए एस आई अवतार सिंह ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए थेन में खुद बुलाया था और उनके बयान भी लिए तभी सुभाष गोरिया ने बयान देने के बाद जब थाना प्रभारी रविंदर कुमार से मिलने गए तो उन्होंने सुभाष गोरिया के साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे वो आपराधिक शवी के व्यक्ति हो।ऐसे थाना प्रभारी का तबादला तरुन्त होना चाहिए जो समाज सेवी के साथ ऐसा व्यवहार करते है तो आम जनता के साथ कैसा करते होंगे।
इस अवसर पर शिव सेना राष्ट्रहित के युवा प्रमुख बलबीर गोरिया,हिन्दू तालमेल कमेटी के प्रवक्ता सुभाष महाजन,महासचिव धरमिंदर मिश्रा,एस के शर्मा,राजू पहलवान,राजबीर रोजी, कविता शर्मा,धरमिंदर फौजी,गुरमेज कौर,शिव सेना राष्ट्रहित के संगठन मंत्री दीपक धवन,युवा यूथ उपप्रमुख राजीव वर्मा,रीना कुमारी,विनोद कुमार,दीपक भगत,राहुल कुमार,मुकेश वर्मा,मंगत सिंह,विशाल आदि भी मैजूद थे।