बाबा मौले शाह रत्न गिरी जी का 42वा सलाना भंडारा 4 सितंबर को:साई काला बाबा
समाज सेवी सुभाष गोरिया को दिया कार्यक्रम में शामिल होने का सदा पत्र
जालंधर(NIN NEWS):टैगोर नगर गली नंबर 13 में बड़ी धूम धाम से बाबा मौले शाह रत्न गिरी जी का 42वा वार्षिक मेला 4 सितंबर दिन रविवार को मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष में आज गददी नशीन काला बाबा शाह जी समाज सेवी और हिन्दू नेता सुभाष गोरिया को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सदा पत्र देने उनके कार्यलय गीता कॉलोनी गोरिया कंप्लेक्स पहुंचे।
जहाँ उनका स्वागत सुभाष गोरिया की टीम अंकित राय, तरलोचन सिंह ने लोई भेट कर किया।काला बाबा ने कहा कि 3 सितंबर को रात महंदी की रस्म अदा की जाएगी रविवार 4 सितंबर को चिराग सुबह 5 बजे शोभायात्रा 10:30 बजे,चादर की रस्म 11 बजे, झंडे की रस्म 11:30 बजे,लंगर दुपहर 1 बजे,रात 7 बजे कवालीया होंगी।बाबा ने कहा कि सभी को सदा है कि दरबार मे हाज़री लगाए।