पंजाबी बाग़ के निवासियों द्वारा स्वेभु पत्रकार के खिलाफ SSP जालंधर दिहाती को एक मांग पत्र दिया गया।
आज जालंधर के पंजाबी बाग़ के निवासियों द्वारा स्वेभु पत्रकार के खिलाफ SSP जालंधर दिहाती को एक मांग पत्र दिया गया जिसमें निवासियों ने मांग करते कहा कि कुछ दिन पहले उक्त स्वेभु पत्रकार एवं KJ स्टील द्वारा नाजायज तरीके से पंजाबी बाग़ में सीवरेज डालने का काम किया गया था। जिसमे स्वेभु पत्रकार द्वारा पंजाबी बाग़ के निवासियों को धमकाया गया था, जिसकी शिकायत मकसूदां थाना में भी दी थी लेकिन थाना द्वारा कोई करवाई नही की गई।
जिसके बाद आज निवासियों ने जालंधर दिहाती के एसएसपी से मुलाकात की और उक्त स्वेभु पत्रकार के ऊपर सख्त से सख्त करवाई की जाए, जानकारी देते निवासियों ने बताया कि उक्त पत्रकार द्वारा हमारे इलाके में काफी लम्बे समय से स्वेभु पत्रकार द्वारा नई बनी कॉलोनी में लोगों के घरों से एवं समर्सिबल के कनेक्शन से डरा धमका कर पैसे ठगने का काम काफी लम्बे समय से कर रहा है।
अगर बात करे पत्रकार की एक पत्रकार का काम समाज की समय प्रशाशन तक पहुँचाना लेकिन इस व्यक्ति द्वारा ना तो कभी कोई जनहित की बात की गई न ही किसी प्रकार की जनता की कोई खबर सरकार तक पहुचाई, जिसके द्वारा मार्किट में अपने चैनल के कार्ड बांट कर अपनी एक टीम बनाई गई है। जिसमें वह टीम द्वारा पूरे जालंधर शहर में नई कॉलोनी एवं समरसेबल के कार्य करने वालों पर की रेकी की जाती है इसके बाद उक्त पत्रकार द्वारा उसे जगह पहुंचकर उन्हें डराया धमकाया जाता है और उनसे पैसे ठगने का काम किया जाता है निवासियों ने एस एस पी देहाती से मांग की है की उक्त स्वयंभू पत्रकार एवं उनके द्वारा बनाए गई टीम की जांच की जाए और इस पर एवं इनके द्वारा बनाए गए मार्किट में फर्जी पत्रकार जिनकी लिस्ट एसएसपी दिहाती को दे दी गई है।
इन सब के ऊपर निरपक्ष जांच करवाई जाए ताकि पत्रकारिता को बदनाम होने से बचाया जा सके।