स्वेभु शिवसेना नेताओं इशांत शर्मा, सुनील कुमार बंटी उसका साथी दिल्लू (नेपाली) द्वारा पत्रकार पर किया गया जानलेवा हमला, मोबाइल भी लूट कर ले गए।
जालंधर (NIN NEWS): बीती रात 66 फुटी रोड पर स्थित व्हाइट डायमंड रिजॉर्ट में शिवसेना नेताओं की गुंडागर्दी सरेआम देखने को मिली जहां पर शहर के पत्रकार गगनदीप सिंह (SIPPY) व उनके साथियों पर इन स्वयं शिवसेना नेताओं द्वारा अचानक ही जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमें पत्रकार गगनदीप सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई और सिर पर टंकी भी लगे हैं इसके साथ साथ पीएमए एमएससी विंग के वाइस प्रधान दीपक गाबा को भी गम्भीर चोटे आई है।

इसके बाद सिविल हॉस्पिटल मैं पत्रकार साथियों ने मिलकर घायल पत्रकार गगनदीप सिंह (SIPPY) व दीपक गाबा का मेडिकल करवाया गया है। शिवसेना नेताओं इशांत शर्मा सुनील कुमार बंटी व उसके साथी दिल्लू नेपाली ने मारपीट के साथ-साथ पत्रकारों के मोबाइल फोन भी छीन लिए जिससे साफ पता लगता है कि इन स्वयंभू शिवसेना नेताओं द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट की गई तथा लूट की वारदात भी की गई।

वही रिसोर्ट में मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि इन दोनों नेताओं द्वारा शादी समारोह में नशे युक्त हुक्के का सेवन भी किया जा रहा था तथा इनके सिक्योरिटी गार्ड भी वहां मौजूद थे और वह शराब के नशे में झूम रहे थे, क्या प्रशासन ने इन नेताओं को सिक्योरिटी इन कामों के लिए दी है?

वही स्वेभु शिवसेना नेता इशांत शर्मा, सुनील कुमार बंटी व उसके साथी दिल्लू नेपाली की इस हरकत से समूह पत्रकार भाईचारे में रोष है वही पत्रकार भाईचारे ने प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। अगर प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इन दोषी नेताओं पर पर्चा दर्ज नहीं किया गया तो मजबूरन समूह पत्रकार भाईचारे को सड़क सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जालंधर पुलिस प्रशासन की होगी।