पंजाब में जंगलराज तुरंत किया जाए पंजाब को सेना के हवाले :मिंकु चौधरी

फिरोजपुर(NIN NEWS):शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के पंजाब उपाध्यक्ष मिंकु चौधरी ने नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला और उनके साथ ड्यूटी पर तैनात गनमैन कांस्टेबल मनदीप सिंह की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहां कि पंजाब में अमन शांति पूरी तरीके से भंग हो चुकी है और पंजाब में फिर से गैंगस्टर के रूप में पैदा हुआ आतंकवाद पंजाब की जनता से फिरौती मांग रहा है और फिरौती ना देने पर निर्दोष लोगों को सरेआम बाजारों में मारा जा रहा है, जिसके कारण पंजाब आज जंगलराज बन चुका है. आम जनता का पंजाब में रहना मुश्किल हो चुका है।

पंजाब में फिर दोबारा आतंकवाद जैसा माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते ऐसा महसूस हो रहा है कि पंजाब सरकार ने गैंगस्टरो के आगे खुद को सिलेंडर कर दिया है. हमारे पास जांबाज पुलिस अफसर होने के बावजूद भी उनके हाथों को मुख्यमंत्री ने बांधा हुआ है और गैंगस्टर बेखौफ होकर पंजाब की सड़कों पर सरेआम घूम रहे हैं।

इस मौके पर मिंकु चौधरी ने कहा कि पंजाब के हालातों को देखते हुए तुरंत ही पंजाब मे राष्ट्रपति शासन लागू करके पंजाब को सेना के हवाले किया जाए, ताजो पंजाब में फिर दोबारा से अमन शांति लाई जा सके.