अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराजनीतिराष्ट्रीय
जालंधर नकोदर रोड पर बनाई जा रही अवैध व्यापारिक बिल्डिंग।

जालंधर(रवि कुमार): जालंधर से नकोदर जाते हुए लबरा से पीछे Wonder land के पास मैन रोड पर एक अवैध व्यापारिक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जिसका ना तो किसी सरकारी विभाग से नक्शा पास करवाया गया है और ना ही हाईवे अथॉरिटी से कोई एनओसी प्राप्त की गई है परंतु बिल्डिंग के मालिक के हौसले इतने बुलंद है कि ना तो उसे किसी कार्रवाई का डर है और ना ही किसी कानून का जिस कारण से वह बिना कानूनी कार्रवाई के डर से उक्त बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है।



जब भी संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त बिल्डिंग की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है बारे और अवैधरूप से बनाई जा रही बिल्डिंग को जल्द गिरा दिया जाएगा।
