केडी भंडारी के सताएं ओबीसी मोर्चा पंजाब सचिव कुलदीप शैंटी को भगवंत मान ने करवाई आम आदमी पार्टी जॉइनिंग।

जालंधर(राजीव धामी): आज जालंधर की सियासत में भूचाल उसे समय आ गया जब 27 साल पुराने भाजपा के कार्यकर्ता और ओबीसी मोर्चा के पंजाब सचिव कुलदीप शैंटी साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और उनको पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवत मान जी ने सिरोपा डालकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया और जब मीडिया ने कुलदीप शैंटी से सवाल किया गया कि उन्होंने भाजपा क्यों छोड़ी तो कुलदीप शैंटी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं की कोई वैल्यू नहीं और ना ही यह अपने वर्कर की इज्जत करते हैं और ना ही मान सम्मान करते हैं और नॉर्थ नॉर्थ के भाजपा नेता केडी भंडारी की वजह से उन्होंने भाजपा छोड़ी है।

क्योंकि कुलदीप शैंटी नॉर्थ के रहने वाले हैं और केडी भंडारी द्वारा अपने नॉर्थ के वर्कों को अनदेखा किया गया है और उनको नीचा दिखाने की कोशिश की गई जिस वजह से उनके सताएं हुए कुलदीप शैंटी आम आदमी पार्टी की नीतियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थामा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने पार्टी में शामिल करते हुए पूरा भरोसा दिलवाया कि उनको पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा और पार्टी उनके लिए हर समय दिन रात खड़ी रहेगी।
